-30 प्रतिशत छूट देने व 20 वर्षों के ब्याज रहित किश्त पर दुकान आवंटित करने का निर्णय
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या विकास प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड बैठक प्राधिकरण सभागार में सम्पन्न हुई। बोर्ड बैठक में महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण, अयोध्या सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अयोध्या विकास प्राधिकरण के वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की स्वीकृति प्रदान की गयी। वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 200 करोड़ रूपये के व्यय के बजटीय प्राविधान किया गया है।
रामपथ, भक्ति पथ एवं जन्मभूमि पथों के चौड़ीकरण से विस्थापित दुकानदारों कों अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित चार पार्किंग यथा-कौशलेश कुंज, अमानींगंज, टेढ़ीबाजार पूर्वी एवं टेढ़ी बाजार पश्चिमी जिसमें दुकाने आवंटित की गयी हैं। प्राधिकरण बोर्ड द्वारा उक्त आवंटियों को दुकानों के मूल्य में 30 प्रतिशत छूट देने तथा 20 वर्षों के ब्याज रहित किश्त पर दुकान आवंटित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।