वन विभाग के कर्मचारियों ने दी विदाई
मिल्कीपुर। वन प्रभाग फैजाबाद जनपद के कुमारगंज वन रेन्ज में करीब 25वर्ष की सेवा के बाद बीट प्रभारी पद पर कार्यरत कर्मचारी राम सुरेश पांडे शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त होने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी एके श्रीवास्तव एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी राम सुरेश पांडे को श्रीमद्भागवत गीता एवं एक मोबाइल फोन अंग वस्त्र तथा वर्षा को देखते हुए छतरी भेट की। वन रेन्ज कार्यालय कुमारगंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित कर विदाई दी।
सम्मान समारोह में मुख्य तौर पर मौजूद वन क्षेत्रअधिकारी कुमारगंज ए.के. श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को विभाग की ओर से उपहार भेंट किया और विभाग को दी गई उनकी सेवा पर प्रकाश डाला। उप वन क्षेत्रअधिकारी कुमारगंज नंदकिशोर यादव एवं बीट प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार निष्ठा व इमानदारी से उन्होंने विभाग में सेवा दी है उससे सभी कर्मचारियों को प्रेरणा लेनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व वन दरोगा परमहंस सिहं द्वारा की गयी तथा संचालन कर्मराज तुकान्त ने किया। इस अवसर लोकेश कुमार शर्मा जगदंबिका प्रसाद चैबे, सुरेश यादव, शीतला यादव, महेश यादव, जगजीवन चैरसिया, सूर्य नारायण सिंह, राजेश सिंह, मनोज वर्मा, रामकेवल, राम बरन पाण्डेय, रामनेवल, रामजग, जियालाल ,रामउजेर सालिगराम, दीपू सहित विभाग के अन्य कर्मचारी व इलाके के गण्यमान्य लोग भी मौजूद थे।