सड़क दुर्घटना में बीडीओ की दर्दनाक मौत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

ट्रक ने अचानक लगायी ब्रेक पीछे से जा घुसी कार

रूदौली ।राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित मुजफ्फर पुर गांव के पास हाइवे पर ट्रक द्वारा अचानक ब्रेक लगा देने से पीछे आग रही कार घुस जाने से अमानीगंज में तैनात खण्ड विकास अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी के अनुसार अमानीगंज में तैनात खण्ड विकास अधिकारी मिल्कीपुर से लखनऊ जा रहे थे वह जैसे ही ग्राम मुजफ्फर पुर के पास पहुंचे जहां एक ढाबा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रही ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे पीछे आ रही कार घुस गई।जिसमें खण्ड विकास अधिकारी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें घटना स्थल पर तत्काल पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह,उपनिरीक्षक अशोक पाठक ने घायल खण्ड विकास अधिकारी को एनएच की एम्बुलेंस से जिला अस्पताल अयोध्या भेजा । जिनकी जिला अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही मौत हो गई। अमानीगंज ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी के पद पर तैनात जनार्दन प्रसाद पुत्र रमई स्वयं गाड़ी चला रहे थे वह जैसे ही ग्राम मुजफरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित यादव होटल के पास पहुंचे तभी आगे चल रही ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे कार यूपी 32 सी टी 7100 की जोर दार टक्कर हो गई जिसमें खण्ड विकास अधिकारी बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एनएच की एम्बुलेंस से सीधे जिला अस्पताल अयोध्या भेजा जिनकी अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते मे ही मौत हो गई। भेलसर चौकी प्रभारी ने यह भी बताया कि खण्ड विकास अधिकारी की गाड़ी में एक चेक 70 हज़ार रुपये का व एक चेक डेढ़ लाख रुपये का और लैपटॉप व एक मोबाइल था जिसे बाद में घटना स्थल नी आए मृतक के पुत्र अमित को सौंप दिया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी जनार्दन प्रसाद पुत्र रमई निवासी जमालपुर थाना पोस्ट बंगल पट्टी जिला जौनपुर के निवासी थे ।
बीडीओ की मौत की सूचना पाकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और मुख्य चिकित्साल अधिकारी डा. हरिओम श्रीवास्तव, सीडीओ अभिषेक आनन्द सहित तमाम अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंच गये। जिला प्रशासन ने मृतक जनार्दन प्रसाद के परिजनों को दुर्घटना की सूचना दिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya