फैजाबाद। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की बैक पेपर परीक्षा-2018 हेतु निर्धारित परीक्षा केन्द्र के संबंध में परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के आदेशानुसार श्री परमहंस शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, विद्याकुण्ड, अयोध्या, फैजाबाद में 29 अक्टूबर, 2018 से 19 नवम्बर, 2018 तक सम्पन्न होने वाली बैक पेपर परीक्षा-2018 की समस्त परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से का0सु0साकेत पी0जी0 कालेज, अयोध्या फैजाबाद परीक्षा केन्द्र पर अपने निर्धारित समय पर सम्पन्न होगी।
Check Also
जीआरपी थाने का सीओ रेलवे ने किया निरीक्षण
-जुड़वाँ स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी अयोध्या। सीओ रेलवे लखनऊ ने रविवार को थाना …