-श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया नमन
अयोध्या। भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती जनपद में विभिन्न स्थानों पर मनाई गयी। इस अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज ,में विश्वविद्यालय के हाल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने डॉ. भीमराव की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर कुलपति कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर की समता मूलक समाज बनाने के लिए उनके द्वारा किए गए आजीवन संघर्ष एवं उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपनी जीवन एवं आचरण में ढालने का संकल्प लेने का आह्वान किया। और कहा कि भारतीय संविधान के जनक बीआर अंबेडकर का महान व्यक्तित्व लोगों के लिए प्रेरणा से कम नहीं है ।
विश्वविद्यालय के निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने कहा कि आज पूरा देश संविधान के निर्माता बाबा साहेब की 130 वीं जयंती मना रहा है, जिनको देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, जिन्होंने ना सिर्फ आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई, बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान का निर्माण भी किया। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षक, वैज्ञानिक एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। विशेष रुप से अधिष्ठाता डॉ ओ पी राव, डॉ आर सी तिवारी, डॉ आर के दोहरे ,डॉ राम प्रताप सिंह, डॉ शंभू गुप्ता ,डॉ डी राम ,डॉ सुशील कुमार ,डाँ विरेन्द्र चौधरी, डॉअनिल एवं डॉ चंद्रशेखर आदि ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कांग्रेस ने समता दिवस के रुप में मनाई डॉ अम्बेडकर की 130वीं जयंती
कांग्रेस पार्टी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती को समता दिवस के रुप में मनाया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यालय नौवां कुआं पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उपस्थित कांग्रेस जनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर मौजूद पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने बाबा साहेब को नमन कर उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय संविधान के जनक डॉ बी आर अंबेडकर जी का महान व्यक्तित्व लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है बाबा साहेब अंबेडकर समाजसेवी,दार्शनिक,विद्वान माने गए हैं जिन्होंने वंचित और मजदूरों के अधिकारों को लेकर आवाज उठाई आज उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलकर आपसी एकता सौहार्द कायम कर देश की तरक्की व उन्नत के लिए मिलकर काम करें। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव/अयोध्या जनपद प्रभारी हनुमंत विश्वकर्मा,जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव,एआईसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,भीम शुक्ला आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे। पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में बाबासाहेब के चित्र माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उपस्थित कांग्रेस जनों ने महान बोधिसत्व को नमन किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,सुनील कृष्ण गौतम,अशोक कुमार राय,देव कुमार वर्मा मौजूद रहे।
सपा ने माल्यार्पण व मोमबत्ती जलाकर मनाया बाबा साहेब का जन्मदिन
समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण और मोमबत्ती जलाकर मनाया गया । उक्त अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि आपका उद्धार करने के लिए कोई नहीं आएगा लेकिन अगर आप ठान लो तो आप अपना उद्धार खुद कर सकते हो । बाबा साहब ने जो शिक्षा जो संदेश दिया था उसपर चलकर ही खुद का , समाज का और देश का उत्थान किया जा सकता है । उक्त अवसर पर पार्टी कार्यालय पर जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गोंड, शिक्षक सभा जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह , मोहम्मद हलीम पप्पू, प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ,जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अमृतराजपाल, वरिष्ठ नेता ब्रिजेश सिंह चौहान,जगन्नाथ यादव ,मंजीत यादव, अंसार अहमद , ओपी पासवान , घनश्याम यादव , महानगर महिला सभा अध्यक्ष सरोज जायसवाल , राजन रावत , सुभाष पासी , संजय प्रताप चौधरी सुनील रावत , मोहम्मद इश्तियाक खान आदि मौजूद थे ।