in

बीए, बीएससी, बीएससी, गृह विज्ञान तथा बीपीईएस भाग तीन का परीक्षा परिणाम घोषित

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बद्ध महाविद्यालयों के बी०ए०, बी०एस सी० बी०एस-सी० गृह विज्ञान तथा बी०पी०ई०एस० के अंतिम वर्ष मुख्य परीक्षा-2021 का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। जिसमें बी०ए० (भाग-तीन) के घोषित परीक्षा परिणाम में शामिल कुल 41928 परीक्षार्थियों में से 40518 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। इन परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.64 रहा। कुल सम्मिलित 17693 छात्रों के सापेक्ष 16972 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 95.92 रहा। जबकि कुल सम्मिलित 24235 छात्राओं के सापेक्ष 23546 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 97.16 रहा है।

बी०एस-सी० (भाग-तीन) के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 9707 परीक्षार्थियों में से 9297 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.78 रहा। कुल सम्मिलित 4283 छात्रों के सापेक्ष 4021 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए है। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 93.88 रहा। जबकि कुल सम्मिलित 5424 छात्राओं के सापेक्ष 5276 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 97.27 रहा। बी०एस-सी० गृह विज्ञान (भाग तीन) के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 100 परीक्षार्थियों में से 97 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए तथा परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.00 रहा।

कुल सम्मिलित 4 छात्रों के सापेक्ष 4 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 100.00 रहा। जबकि कुल सम्मिलित 96 छात्राओं के सापेक्ष 93 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई तथा उत्तीर्ण प्रतिशत 96.88 रहा।
बी०पी०ई०एस० (भाग-तीन) के घोषित परीक्षाफल में शामिल कुल 538 परीक्षार्थियों में से 465 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। इन परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.43 रहा है।

कुल सम्मिलित 354 छात्रों के सापेक्ष 295 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए एवं उत्तीर्ण प्रतिशत 83.33 रहा। जबकि कुल सम्मिलित 184 छात्राओं के सापेक्ष 170 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई तथा उत्तीर्ण प्रतिशत 92.39 रहा है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने निर्देशानुसार बी०ए०, बी०एस सी०, बी०एस-सी० गृह विज्ञान तथा बी०पी०ई०एस० के अंतिम वर्ष का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। परीक्षाफल एवं अंको का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

इंजीनियर्स डे पर संगठन के जनक आर.के दत्ता को दी गई श्रद्धांजलि

अयोध्या दीपोत्सव में फिर बनेगा नया विश्व रिकार्ड