मेहनत व लगन से कार्य किया जाये तो किसी भी क्षेत्र में अर्जित की जा सकती है सफलता : हरे कृष्ण यादव
अयोध्या। बुधवार को डाक जीवन बीमा के अभियान में जमकर बीमा पॉलिसी करते हुए 4357 नये ग्राहकों की पीएलआई किया और 4.37 करोड़ का प्रीमियम राशि जमा कराया गया । मण्डल के सभी डाकघरों में एक साथ अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत मण्डल कार्यालय से प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने किया ।
इस दौरान श्री यादव ने कहा कि मेहनत और लगन से कार्य किया जाये तो किसी भी क्षेत्र में सफलता अर्जित किया जा सकता है और कहा कि हम सभी के अच्छे आचरण एवं मेहनत से आज भी डाक विभाग के प्रति लम्बे अरसे से आम जनमानस का विश्वास एवं अच्छी छवि बनी हुई है, इसे कायम रखने का दायित्व हम लोगों का है औऱ इस विश्वास को किस प्रकार बनाए रखा जाये इस विषय पर हमें जागरूक होने की जरूरत है ।
साथ ही श्री यादव ने कहा कि डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा हमारे विभाग के दो अत्यंत ही महत्वपूर्ण बीमा योजनाएं है परन्तु हम सभी इसके व्यापक प्रचार-प्रसार में अभी भी उस गति को पाने में सफल नहीं हो सके है जिसकी हमें आवश्यकता है।
जबकि इस योजना से कम प्रभावी व लाभदायक बीमा स्कीम को अन्य बीमा कंपनी अच्छे ढंग से प्रस्तुत करके आम लोगों को आकर्षित करने में सफल हो रहे हैं अतः हम सभी को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है और डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के लाभों का अन्य बीमा कंपनी के स्कीम से तुलनात्मक अध्ययन करके लोगों को आकर्षित करने की महती आवश्यकता है। इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, धीरेन्द्र दूबे, अर्चना यादव, प्रियंका जायसवाल, वैशाली श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।