कुलपति ने घाटों का किया सघन निरीक्षण
अयोध्या । अयोध्या के द्वितीय दीपोत्सव आयोजन में 3लाख 50 हजार दीये जलाने का ऐतिहासिक रिकार्ड बनाने के अंतिम चरण में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने घाटों का सघन निरीक्षण कर आवयश्क दिशा-निर्देश जारी किया।
प्रो0 दीक्षित ने घाटों पर दीपों के लगाने , सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आयोजन के टीम समन्वयक के साथ बैठक की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने पद दायित्वों के निर्वहन हेतु पूरे मनोयोग से संकल्पित होकर आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में जूटने को कहा। दीपोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रो0 एस0एन0 शुक्ल एवं उनकी टीम ने घाटों पर दीप प्रज्जवलन हेतु लगाये दीपों का भौतिक सत्यापन कर उसका डेटा तैयार कराकर संख्या सुनिश्चित करने एवं दीप प्रज्जवलन के लिये लगाये गए स्वयंसेवकों को आवयश्क दिशा-निर्देश दिये। सभी पदाधिकारियो में गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड बनाने का भरपूर उत्साह दिखा।
आयोजन स्थल पर दीपोत्सव प्रभारी आशीष मिश्र, कार्यपरिषद सदस्य ओ0पी0 सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से आवयश्क सूचनाएं नियमित रूप से प्रसारित कर व्यवस्था को अंतिम रूप देने में लगे रहे।
इस अवसर प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 चयन मिश्र, प्रो0 एस0एस0 मिश्र, डॉ0 अनूप कुमार, डॉ0एस0एल0 त्रिपाठी, डॉ0 नरेश चैधरी, डॉ0गीतिका श्रीवास्तव, डॉ0 महेंद्र पाठक, डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डॉ0 विनय मिश्र,डॉ0 कनक बिहारी पाठक, डॉ0 राज नारायण पांडेय,ई0परितोष त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के स्वयंसेवकों की उपस्थिति दर्ज की गयी।