in

जागरूक कॉलर रिशभ मिश्रा को मिलेगा सम्मान

– 75वें स्वतंत्रता दिवस पर यूपी-112 की पहल

अयोध्या। जनपद के जागरूक कॉलर रिशभ मिश्रा निवासी शिवनगर कालोनी नाका हनुमानगढी द्वारा 02 जुलाई को यूपी-112 पर कॉल कर लावारिश लड़की जिसका नाम रेखा पुत्री हरीराम नि0 हरिश्चन्द्र अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर के मिलने पर पीआरवी-0898 कमाण्डर मु0आ0 कमलेश्वर पाण्डेय, सबकमाण्डर का0 आलोक कुमार, चालक हो0गा0 प्रमोद कुमार की मदद ली. मुसीबत के समय दूसरे के लिए यूपी-112 की सहायता लेने वाले रिशभ मिश्रा को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यूपी 112 की तरफ से सम्मानित किया जा रहा है जनपद के जागरूक कॉलर को एडीजी 112 अशोक कुमार सिंह की तरफ से सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र और पुलिस रिस्पांस व्हीकल का प्रतीकात्मक माडल प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. कोविड नियमों का पालन करते हुए थर्ड पार्टी कॉलर को उनके जनपद में ही पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

प्रदेश भर से जागरूक नागरिकों द्वारा कॉल कर या सोशल मिडिया के विभिन्न माध्यमों से यूपी 112 पर सूचना देकर दूसरों के लिए लगातार सहायता ली जाती है. जैसे सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों हेतु, आत्म हत्या का प्रयास, भटके/गुमशुदा बच्चों, बुजुर्गों एवं महिलाओं की सूचना आदि प्रमुख हैं. थर्ड पार्टी कॉलर की सूचना पर पीआरवी तत्काल मौके पर पहुँच कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती है. पुलिसकर्मी दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेन्स या पीआरवी की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जीवन रक्षण का कार्य करते हैं. नागरिक निर्भीक हो कर किसी दूसरे के लिए आपात स्थिति में पुलिस की सहायता ले सकते हैं, इस बात को ध्यान में रखते हुए यूपी-112 के अधिकारियों द्वारा थर्ड पार्टी कॉलर को लगातार प्रोत्साहित किया जाता है. जागरूक नागरिकों द्वारा मानवता का परिचय देते हुए घायल बेजुबान जानवरों की सहायता के लिए भी 112 की मदद ली जाती है ।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नशीले पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार

कैंसर अस्पताल में सीएम ने 18 करोड़ की रेडिएशन मशीन का किया लोकार्पण