गोसाईगंज। थाना महराजगंज पुलिस ने इलाके से मुखबिर की सूचना पर एक युवक को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है।मामले में पुलिस नेआरोपी युवक के खिलाफ केस दर्जकर जेल भेज दिया।
एसएचओ वीरेंद्रकुमार के मुताबिक़ पूरा बाजार चौकी इंचार्ज एसआई मंजीत सिंह सिपाही विनोदकुमार,अमितकुमार व प्रदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को आधी रात में ऐमीघाट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपी युवक के पास120 ग्राम नशीला पाउडर डाइजापाम बरामद हुआ।
आरोपी युवक की पहचान संतोष कोरी पुत्र मनीराम कोरी निवासी अरवत थाना महराजगंज अयोध्या के रूप में हुई।आरोपी के खिलाफ मु0अ0स0278/21 धारा 8/21एनडीपीएस के तहत केस दर्जकर जेल भेज दिया गया।