अवध विवि में होगा सुर तरंग प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

देश से लगभग 500 कलाकार करेंगे प्रतिभाग

फैजाबाद। दृश्य कला विभाग व अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 10 जुलाई को संगम कला ग्रुप द्वारा आयोजित “38वाँ राष्ट्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता सुर तरंग“ का फाइनल मुकाबला होना सुनिश्चित हुआ है। इस राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में छिपी हुई संस्कृति लोक गायन कलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करना है, जिसे वह अपनी विपन्नता एवं संसाधन के अभाव में प्राप्त नहीं कर पाते। राष्ट्रीय गायन का यह कार्यक्रम ऐसी प्रतिभाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा जिससे वह अपने गायन से संबंधित कृतत्व एवं व्यक्तित्व को विकसित करते हुए रोजगार के साथ अपनी प्रतिभा के बल पर आर्थिक उन्नयन के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं। “38वें राष्ट्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता सुर तरंग“ में पूरे देश से लगभग 500 कलाकार प्रतिभाग कर रहें है। जिसमें मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश एवं अन्य विभिन्न प्रांतों से उभरते हुए कलाकारों के साथ विशिष्ट विशेषज्ञ गायक कलाकारों की भी प्रतिभागिता होनी है।
उक्त संगीत गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आचार्य मनोज दीक्षित कुलपति डॉ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, ने अपनी सहर्ष स्वीकृति प्रदान की है। इस फाइनल मुकाबले में जज की भूमिका को प्रसिद्ध सूफी गजल गायिका सुश्री रेखा सूर्या, डॉ0 सरोज मिश्रा, उस्ताद तनवीर अहमद खान, क्षितिज माथुर, संजय पांडे प्रमुख रूप से निभाएंगे। कार्यक्रम में बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर युवी सिंह अपनी गायिकी से समा बांधेंगे। वॉइस किड् की प्रमुख सिंगर गुंटास भी अपनी प्रस्तुति करेंगे। सारेगामा रंग पुरवइया के आकाश दुबे भी अपने गायन से लोगों का मन मोहएंगे। इसी प्रस्तुति के क्रम में अभिनव पांडे एवं वरुण कनौजिया भी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस फाइनल मुकाबले में विभिन्न सेमी फाइनल राउंड के विजेता एवं उपविजेता राज्य स्तरीय प्रतिभागियों का ग्रैंड फिनाले होगा। राष्ट्रीय संगीत गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि फाइनल मुकाबले में विजेता प्रतिभागियों को आगामी सितंबर में दिल्ली की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मुकाबले के लिए प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा। जिसका फाइनल मुकाबला मुंबई में होगा साथ ही विजेता-उपविजेता प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के फिल्मों में अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलेगा। इस गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में ब्रिगेडियर ज्ञानोदय डोगरा रेजीमेंट कैंट फैजाबाद तथा वी0 एस0 के0 सूद राष्ट्रीय अध्यक्ष संगम कला ग्रुप होंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन में विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग प्रो0 मृदुला मिश्रा तथा दृश्य कला विभाग के समन्वयक डॉ0 विनोद कुमार श्रीवास्तव के साथ डॉ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, डॉ0 अलका श्रीवास्तव, पल्लवी सोनी, रीमा सिंह के साथ सदस्य कार्य परिषद ओम प्रकाश सिंह, आशीष मिश्रा एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya