देशभर के लोगों की संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध विभाग के विद्यार्थियों ने पदयात्रा निकालकर आक्रोश व्यक्त किया। पदयात्रा व्यवसाय प्रबंध विभाग के परिसर से विश्वविद्यालय मुख्यालय तक गई, जहां दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया। कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि पूरा देश एकजुट है और हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। कुलानुशासक एवं व्यवसाय प्रबंध विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो0 आर0एन0 राय ने कहा कि देश भर के लोगों की संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। कार्य परिषद सदस्य केके मिश्रा ने कहा कि इस हमले ने हर भारतीय को झकझोर दिया है। इस मौके पर प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ला, प्रो0 अशोक शुक्ला, कुलसचिव रामचन्द्र अवस्थी, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डॉ0 राना रोहित सिंह, कपिलदेव चौरसिया, प्रवीण राय, निमिष मिश्रा, अनुराग तिवारी, संजीत पाण्डेय, दीपा सिंह, कविता श्रीवास्तव, अनीता मिश्रा, आशीष पटेल, रविन्द्र भारद्वाज, विवेक उपाध्याय आदि शामिल रहे।