in

अवध विवि की एनईपी परास्नातक एवं वोकेशनल की परीक्षाएं 18 से

-परास्नातक एवं वोकेशनल परीक्षा में 01 लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत परास्नातक एवं वोकेशल पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 18 जनवरी से शुरू होकर 02 फरवरी तक चलेगी। यह परीक्षा दो पालियों में होगी जिसमें एक लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की एनईपी स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा तीन पालियों में 464 केन्द्रों पर हो रही है।

इसी क्रम में एनईपी परास्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर तथा आवासीय परिसर के वोकेशल स्नातक प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की परीक्षा 18 जनवरी से शुरू हो रही है। उक्त परीक्षाएं 18 व 19 जनवरी के बाद 24 जनवरी से आगे की तिथियों में 02 फरवरी तक चलेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के विभागाध्यक्ष एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यो को सूचित कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े  सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

यूपीएससी (ईएसई) में चयनित नीलेश पांडेय को किया गया सम्मानित

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चिलौली गांव में किया पूजित अक्षत का वितरण