अयोध्या। फैजाबाद पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र नीलेश पांडेय जो यूपीएसएससी की ईएसई परीक्षा में आल इंडिया रैंक-27 स्थान प्राप्त किया है और जिले में प्रथम स्थान पर रहे उन्हें आज विघ्द्यालय प्रबंध समिति ने सम्मानित किया। विद्यालय की अध्यक्ष जरीना खान ने गुलदस्ता एवं शाल भेंटकर नीलेश पांडेय और उनके अभिभावक चाचा पवन पांडेय एवं पिता सूर्य नारायण पांडेय को बधाई दिया। इनके पिता यू पीपीसीएल में कार्यरत हैं एवं कौशल पुरी के निवासी है।
नीलेश पांडेय ने प्रबंध समिति और शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि विघ्द्यालय की प्रबंध समिति और शिक्षकों ने जो शिक्षा के प्रति मेरी लगन एवं परिश्रम को जागृत किया उसी का परिणाम है कि मेरा चयन आज भारत की सर्वोच्च इंजीनियरिंग परीक्षा ईएसई में हुआ है।
विद्यालय के प्रबंधक उमर मुस्तफा ने सभी छात्रों से कहा कि आप भी समय प्रबंधन एवं उपलब्ध संसाधनों से तथा लगन से लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से नीलेश पांडेय की तरह आगे बढ़ेंगे और लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राज बल्लभ श्रीवास्तव, संयोजिका सदफ इकबाल एवं शिक्षकों ने नीलेश पांडेय को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया।