कुलपति ने सपत्नीक यजमान की भूमिका में किया पूजन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सभा के अतिथि गृह के निर्माण के लिए गुरूवार को नवीन परिसर के प्रांगण में भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन के लिए यजमान की भूमिका कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने सपत्नीक की।
ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष नवम्बर के ही माह में विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा के गठन की कवायद कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित के नेतृत्व में शुरू हुई थी। विश्वविद्यालय स्थापना के 44 वर्ष बाद आज पुरातन छात्र सभा का विधिवत रजिस्ट्रेशन भी रजिस्ट्रार सोसायटी के यहां से सम्पन्न हुआ। देश दुनिया में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे पुरातन छात्रों के अपने विश्वविद्यालय में आने पर रुकने खाने की कोई व्यवस्था नहीं थीं अब यह कमी भी दूर हो गई। विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने अतिथि गृह के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इसके साथ ही ’क्लीन विश्वविद्यालय ग्रीन विश्वविद्यालय’ के तहत विश्वविद्यालय की प्रथम महिला श्रीमती आरती दीक्षित ने पुरातन छात्र सभा के परिसर में पौध रोपण किया। इस अवसर पर पुरातन छात्र सभा के उपाध्यक्ष अनुराग वैश्य, मीरा यादव, कोषाध्यक्ष राजीव जायसवाल, सचिव डॉ. विनोद कुमार चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य इंदू भूषण पांडेय, अरविंद सिंह, मनोज सरीन, प्रशान्त केसरवानी, रजनीश शर्मा, रुपक श्रीवास्तव, शोभा गुप्ता, अखिल पांडेय, महताब खान उपस्थित थे। भूमि पूजन के अवसर पर पुस्तकालयाध्क्ष डॉ. आर.के सिंह ने 11 हजार का चेक भी सहायतार्थ पुरातन छात्र सभा के संरक्षक कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी को भेंट किया। कुलानुशासक प्रो. आर.एन.राय, प्रो. आर. के तिवारी, प्रो. एस. एन. शुक्ला, प्रो. अशोक शुक्ला, प्रो. एसएस मिश्रा, डॉ. शैलेंद्र वर्मा, सहायक अभियंता आर.के सिंह, नवनीत श्रीवास्तव, किशन सोनी, मोहिनी पांडेय, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, ज्योति यादव, अवधेश यादव,अनुराग सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ. राजेश सिंह ने भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। पुरातन छात्र सभा अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह ने आते हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अतिथि गृह का निर्माण एक वर्ष के भीतर कर लिया जाएगा।