अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के नवीन परिसर के खेल प्रांगण में भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली द्वारा नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालयीय महिला खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29 नवम्बर, 2018 से 03 दिसम्बर, 2018 तक किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक, साई लखनऊ की निदेशक रचना गोविल एवं विशिष्ट अतिथि पीएचडी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री यू.पी. के अध्यक्ष बहादुर सिंह तथा श्रीमती आरती दीक्षित रही। प्रतियोगिता की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने की।
प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक, साई लखनऊ की निदेशक रचना गोविल ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी टीम की भावना के साथ विजय का लक्ष्य लेकर खेल में प्रतिभाग करें। प्रतियोगिता में आये सभी टीमों की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि श्रेष्ठ टीम वहीं है जो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बनाये रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि परिसर के खेल प्रांगण में चलने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आई सभी टीमें अपने लक्ष्य तक पहॅचेंगे। इनमें से कोई श्रेष्ठतम टीम विजयी होकर आगे जायेगी और शेष टीमें इस प्रतियोगिता से सीखकर अपने को श्रेष्ठतम बनाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। प्रो0 दीक्षित ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए बनाये गये कोर्ट के निर्माण में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है। इन्ही खिलाड़ियों के परिश्रम की वजह से आज यह प्रतियोगिता हो रही है। प्रो0 दीक्षित ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यहां पर होने वाली प्रतियोगिता में आप निश्चित ही उचॉइयों को पा सकेंगे। विशिष्ट अतिथि पीएचडी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री यू.पी. के अध्यक्ष बहादुर सिंह ने खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष प्रो0 आर0के0 तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालयीय महिला खो-खो प्रतियोगिता में 36 टीमों ने पंजीकरण कराया है। देर शाम तक शेष टीमें आ जायेंगी।
नार्थ जोन अन्तर विश्वविद्यालयीय महिला खो-खो प्रतियोगिता में प्रथम मैच चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और प्रयागराज विश्वविद्यालय के बीच खेला गया। जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने 19 प्वाइंट एवं 01 इंनिंग से विजयी रही। वहीं दूसरा मैच जम्मू विश्वविद्यालय व छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय के बीच हुआ जिसमें जम्मू विश्वविद्यालय की टीम ने 01 प्वाइंट एवं 7 मिनट स्पेयर से सफलता अर्जित की। तीसरा मैच सीआरएस जींद एवं भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के मध्य खेला गया। सीआरएस जींद विजयी रहा। निर्णायकां की भूमिका में राकेश यादव, राजेश कुमार वर्मा, सरवरे आलम, संतोष सिंह, योगेश्वर सैनी, विनोद कुमार, राजेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद यादव, ओम शिव तिवारी, मनजीत, रंजीत, बृजेश कुमार यादव, अमित मिश्रा एवं राम बहादुर पाल रहे। इस मौके पर प्रो. एस. के. रायजादा, डॉ. अनिल मिश्र, डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, डॉ. सुरेन्द्र मिश्र, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अनुराग पाण्डेय, डॉ. बृजेश यादव, डॉ. सघर्ष सिंह, डॉ. प्रतिभा त्रिपाठी, डॉ. योगेश्वर सिंह, मनोज सिंह, देवेन्द्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
नार्थ जोन अंतर विश्वविद्यालयीय महिला खो-खो प्रतियोगिता हुआ शुभारम्भ
4