फैजाबाद। डिवाइन डान्स कंपीडिसन सेन्टर के तत्वाधान में ऊर्जा प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र नाका में सोच सीजन-2 डांसिंग टेलेन्ट ऑडिशन का आयोजन किया गया। ऑडिशन में अयोध्या व फैजाबाद के सैकड़ों प्रतिभागियो जिनमें नन्हे मुन्ने भी शामिल थे ने प्रतिभाग किया।
इस मौके पर मुम्बई से आये फेमस क्रू लीडर व इंडिया इज गाड टेलेन्ट के प्रतिभागी नृत्य गुरू अभिषेक दीपक दास ने कहा कि वह पूरे देश के कोने-कोने से डांस प्रतिभाओ को खोजने और उन्हें सही लक्ष्य तक पहुचाने के उद्देश्य से निकले है। देश के सभी जिलों में इस तरह के ऑडिशन लेकर प्रतिभाओ का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी कलाकार अपने को छोटा न समझें आज जो बड़े कलाकार है उनका भी सुरवाती दौर संघर्ष का रहा है। सेन्टर के संचालक सैलजा तिवारी व अनुराग श्रीवास्तव ने नृत्य गुरु का स्वागत बुके भेट कर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयुष, निखिल, राहुल, अनुभव, प्रज्ञा, प्रियंका आदि का सहयोग रहा।
Check Also
अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार
-अविवि में इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप इन टूरिज्म विषय पर व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डॉ. राममनोहर …