गन्ना मूल्य का भुगतान अवशेष पाये जाने पर डीएम ने दिया सख्त निर्देश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

जिलाधिकारी ने की गन्ना विभाग की समीक्षा बैठक

फैजाबाद। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे गन्ना विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये उन्होनें गन्ना विभाग द्वारा किये गये कार्यो एवं वर्ष 2017-18 में निर्धारित गन्ना मूल्य, क्रय, भुगतान, चीनी मिलों में चीनी स्टाक की उपलब्धता तथा चीनी मीलों मे रिपेयर/मेन्टीनेन्श की प्रगति (वास्ते पेराई सत्र 2018-19) में मिलों के चलने का समय सीमा से सम्बन्धित समस्त विषयों पर विस्तार से चर्चा की। समीक्षा बैठक के दौरान जिला गन्ना अधिकारी ए0पी0 सिंह ने बताया कि शुगरमिल्स मोतीनगर द्वारा कुल 115.85 लाख कुन्टल गन्ना क्रय किया गया था, जिसका कुल देय मूल्य 36319.40 लाख रू0 में से 29588.89 लाख रू0 का भुगतान कर दिया गया है। अवशेष 6730.51 लाख रू0 का भुगतान अभी किया जाना बाकी है। शुगरमिल्स रौजागांव द्वारा कुल 90.64 लाख कुन्टल गन्ना क्रय किया गया था, जिसका कुल देय मूल्य 28884.46 लाख रू0 में से 23508.30 लाख रू0 का भुगतान कर दिया गया है अवशेष 5376.16 लाख रू0 का भुगतान अभी किया जाना बाकी है। जनपद के शुगर मिलो की चीनी स्टाक की जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2017-18 में मोतीनगर शुगरमिल्स मे चीनी स्टाक 5902 कुन्टल एवं ब्राउन चीनी स्टाक 4057 कुन्टल एवं कुल 9959 कुन्टल चीनी स्टाक उपलब्ध है। रोजागांव चीनी मिल्स में चीनी स्टाक 316058 कुन्टल एवं ब्राउन चीनी स्टाक 3191 कुन्टल एवं कुल 319249 कुन्टल चीनी स्टाक उपलब्ध है। चीनी मिलों मे रिपेयर/मेन्टीनेन्स की प्रगति वास्ते पेराई सत्र 2018-19 में चलने का समय सीमा से सम्बन्धित जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के मोतीनगर शुगरमिल्स में रिपेयरिंग मेन्टीनेन्स का कार्यो के प्रगति में मिल हाउस 54 प्रतिशत, ब्यायलिंग हाउस 50 प्रतिशत, पावर हाउस 52 प्रतिशत एवं ब्यायलर 46 प्रतिशत है। जिसका रिपेयरिंग मेन्टीनेन्स कार्य नवम्बर के अन्तिम सप्ताह तक पूर्ण होते ही मिल चालू हो जायेगें। रौजागांव चीनी मिल में रिपेयरिंग मेन्टीनेन्स के कार्यो के प्रगति में मिल हाउस 50 प्रतिशत, ब्यायलिंग हाउस 55 प्रतिशत, पावर हाउस 40 ब्यायलर 50 प्रतिशत है। जिसका रिपेयरिंग मेन्टीनेन्स कार्य 10 नवम्बर तक पूर्ण हो जायेगा और 20 नवम्बर तक मिल चालू हो जायेगा।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने गन्ना मूल्य का भुगतान अवशेष पाये जाने पर कड़े निर्देश देते हुये कहा कि अवशेष गन्ना भुगतान तत्काल किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें आगे कहा कि जनपद में विगत वर्ष की तुलना में अब तक तकरीबन 30 प्रतिशत गन्ना पैदावार का क्षेत्रफल अधिक दर्ज किया गया है अतः चीनी मिलों को निर्देशित किया जाता है कि चीनी मिलों के रिपेयर मेन्टीनेन्स का कार्य तत्काल पूर्ण करते हुये चीनी मिलों को विगत वर्ष की तुलना में पहले से चलाना सुनिश्चित किया जाये।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya