– न्यायमूर्ति जावेरी का हुआ सारस्वत सम्मान
अयोध्या। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट गाइड के अंतरराष्ट्रीय संगठन एसोसिएशन ऑफ़ टॉप अचीवर्स स्काउट (अटास इंडिया) का 15 स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ सनबीम स्कूल में मनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उड़ीसा उच्च न्यायालय के पूर्व प्रधान न्यायाधीश कलपेश एस जवेरी ने की। वही इस समागम में श्रीलंका के कैप्टन ज्ञान प्रसाद कुमारा और गुना शीलन टी की विशिष्ट मौजूदगी रही।
राष्ट्रीय समागम के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए संयोजक अनूप मल्होत्रा ने बताया कि उक्त आयोजन में पूरे भारतवर्ष से 52 पंजीकृत प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सनबीम स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना और राजस्थानी घूमर का रंगारंग प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया। राष्ट्रीय संयोजक मेक मेकी ने भारत में 10 वर्ष का समय देने के लिए न्यायमूर्ति जावेरी और एम ए खालिद को अटास इंडिया का विशेष सम्मान प्रदान किया। कार्यक्रम में उत्तम बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया ने अंतर्राष्ट्रीय अतिथियों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अतिथियों ने सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को दक्षिण कोरिया के साइमन री द्वारा प्रदत्त स्कार्फ प्रदान किया। भारत में 15 वर्ष पूरे होने पर अटास केक काटकर हर्ष मनाया गया। समारोह का संचालन विवेकानंद पांडेय एवं बिन्दु दूबे ने किया । वहीं सभी अतिथियों का श्री मल्होत्रा ने धन्यवाद व्यक्त किया उक्त कार्यक्रम में सीमा राठी, निशा, जितेंद्र, आकाश चटर्जी, मधु कालिया, बृजेंद्र कुमार दुबे ने सम्बोधित किया। समारोह के आयोजन में बृजेंद्र कुमार दुबे,गौरव सिंह, राम लखन, हर्षित तिवारी,निधि महिंद्रा ,संगीता चौरसिया आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।