in ,

सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक ने दूध लदे टैंकर को रोककर किया निरीक्षण

सिंगल सील लगी होने के कारण मिल्क की क्वालिटी नहीं हो सकी चेक

रुदौली। रूदौली क्षेत्र के लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवीन सब्जी मंडी रूदौली के निकट दूध लादकर जा रहे टैंकर को सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक ने रोककर किया चेक। जानकारी करने पर बताया गया कि यह टैंकर मोतिहारी से दूध लादकर मुरादाबाद दूध लेकर जा रहा था।दूध लदे टैंकर को रोककर जिले के सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक मानिकचंद्र ने चेक के दौरान टैंकर के ड्राइवर से दूध संबंधित सभी कागजात मांगे ड्राइवर द्वारा सही जानकारी न दे पाने पर सहायक आयुक्त ने विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।

इस सम्बंध सहायक आयुक्त खाद्य निरीक्षक मानिक चन्द्र ने बताया कि यह मिक्स मिल्क है जो मदर डेरी मोतिहारी से मुरादाबाद यूनिट जा रहा है जिसमें 24 हज़ार लीटर दूध है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ 29 लाख रुपए है।जिसकी कुवालिटी को सील लगा होने के कारण चेक नहीं किया जा सका है।उन्होंने बताया कि मुरादाबाद यूनिट के डीओ को पत्राचार के माध्यम से डबल सील मंगवाकर मोतिहारी से आ रहे मिल्क की कुवालिटी की जांच करने को कहा जायेगा।

इसे भी पढ़े  डीएम और एसएसपी ने आपदा बचाव एवं राहत शिविर का किया निरीक्षण

What do you think?

Written by Next Khabar Team

आरटीओ अधिकारियों द्वारा वाहनों में लगाए गए रिफ्लेक्टर

वन कर्मियों की मिलीभगत से काटे गए प्रतिबंधित हरे पेड़