The news is by your side.

कृषि विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा आयोग में फहरा रहा अपना परचम

-छात्रों के चयन से विश्वविद्यालय गौरवान्वित : डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या, उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग द्वारा वर्तमान में चल रहे सहायक प्राध्यापक पद के साक्षात्कार में अब तक 8 छात्रों ने चयन प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर दिया है । जिसका समस्त श्रेय विश्वविद्यालय के कुशल नेतृत्व में हो रहे गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं अनुशासन को जाता है ।

Advertisements

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उच्चतर शिक्षा आयोग में अभी निरंतर साक्षात्कार चल रहा है, जिसमें कृषि संबंधित अभी कुछ ही विषयों का साक्षात्कार हुआ है, जिसमें अभी तक कृषि प्रसार शिक्षा में चार ,कृषि अर्थशास्त्र में दो एवं कृषि सांख्यिकी में दो छात्रों का चयन हो चुका है। जबकि अभी अन्य विषयों का साक्षात्कार होना शेष है प्रारंभ में ही कृषि विश्वविद्यालय के भारी संख्या में छात्रों के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस विश्वविद्यालय के छात्रों के चयन से निश्चित रूप से विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह , कृषि अधिष्ठाता, डॉ वेद प्रकाश, डॉ सुशील कुमार सिंह डॉ उमेश चंद्र डॉ आर के दोहे डॉ बीएन राय डॉक्टर के के सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए लगातार चयनित हो रहे छात्रों को बधाई दी है।

Advertisements
इसे भी पढ़े  श्रीअध्यात्म शक्तिपीठ मुबारकगंज में मनी पीतांबरा जयंती

Comments are closed.