-18 किलोमीटर डक्ट का कार्य पूरा
अयोध्या। शनिवार को रामपथ चौड़ीकरण मे डक्ट सीवर लाइन कार्यों का एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि डक्ट जो 26 किलोमीटर की बनानी है जिसमें अभी तक 18 किलोमीटर डक्ट का कार्य पूरा हो चुका है। 30 जून तक कार्य पूरा करने के बाद सीवर लाइन पाइप का कार्य शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि जो रोड किनारे पाइप पड़े हैं वह सीवर के पाइप पड़ना शुरू हो जाएंगे जैसे आगे बरसात होना है, जो रोड पर पानी बहेगा व सीवर पाइप लाइन के जरिए अंदर चला जाएगा।जिसका तेजी से काम चल रहा है।कंपनी की मेन पावर बड़ी है डक्ट लगभग लगभग तैयार है।
वही सिविल लाइन एरिया मे काम चल रहा है।जिसमे रिकाबगंज से होते हुए निवाया, गुदड़ीबाज़ार, साहबगंज, अमानीगंज औऱ नयागंज तक नीचे तक हमारी खुद की डक्ट बन रही है। जिसको देखते हुए रोज समीक्षा होती है। उन्होंने कहा कहीं-कहीं रोड पर ट्रांसफार्मर लगे हैं उसको हम अपने आर ओ डब्ल्यू से पीछे लगवा रहे हैं। उसकी जगह चिन्हित की जा रही है।