सुरक्षा-व्यवस्था के किए जाएं पर्याप्त इंतजाम

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

-प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अपर महानिदेशक लखनऊ जोन पियूष मोर्डिया ने की समीक्षा बैठक

अयोध्या। शासन की मंशा की मुताबिक कोई नई परम्परा शुरु नहीं होनी चाहिए। आगामी पर्वों व प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी से मिल बैठकर मंत्रण कर ली जाय। सुरक्षा- व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किये जाएं। ये निर्देश बुधवार को जिले के दौरे पर आए अपर महानिदेशक लखनऊ जोन पियूष मोर्डिया ने दिए। उन्होंने पुलिस लाइंस सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों से की जा रही तैयारियों की जानकारी ली और जरुरी हिदायत दी।

एडीजी जोन ने जनवरी माह में आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पुलिस की तैयारियों की गहनता से समीक्षा की। विभिन्न बिन्दुओं पर अधिकारियों से संवाद किया। कहा कि आगंतुकों व श्रद्धालुओं के लिए चिन्हित पार्किंग स्थलों का समतलीकरण कर आवश्यक इंतजाम किये जाएं। सुरक्षा-व्यवस्था में विशेष सर्तकता बरती जाय। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक प्रवीन कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, एसपी सुरक्षा पंकज पाण्डेय, एसपी सिटी मधुबन सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने रचनात्मकता का एक नया अवसर प्रदान किया : प्रो. गोविन्द पाण्डेय

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya