The news is by your side.

अपर मुख्य सचिव ने कृषि विवि का किया निरीक्षण

बैठक कर विश्वविद्यालय के कार्य प्रणाली एवं प्रगति की समीक्षा की

मिल्कीपुर। उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के अपर मुख्य सचिव कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, डॉ देवेश चतुर्वेदी प्रातः आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या पहुंचकर आचार्य नरेंद्रदेव जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर, विश्वविद्यालय के अतिथि गृह के समिति कक्ष में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायो के अधिष्ठाता, निदेशक एवं उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सर्वप्रथम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ
बिजेंद्र सिंह ने अपर मुख्य सचिव का स्वागत करते हुए, विश्वविद्यालय के अधिकारियों के परिचय के उपरांत विश्वविद्यालय के शिक्षा ,शोध, एवं प्रसार की गतिविधियों का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण करते हुए विश्वविद्यालय के समस्याओ से अवगत कराया । तदुपरांत विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक शोध एवं निदेशक प्रसार ने शिक्षा, शोध एवं प्रसार से संबंधित गतिविधियों को पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया एवं उधान महाविद्यालय के डॉ ए के सिंह एवं पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डॉ डी नियोगी द्वारा रचित पुस्तक का विमोचन भी किया गया।अपर मुख्य सचिव ने विश्वविद्यालय के प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा बीज का उत्पादन कर किसानो को उपलब्ध कराए, शिक्षा में रोजगार परक शिक्षा दें जिससे छात्र रोजगार प्राप्त कर सके एवं किसानो को तकनीकी तथा मेकनाइज खेती करने को प्रोत्साहित करें । डॉ चतुर्वेदी ने विश्वविद्यालय के उद्यान प्रक्षेत्र, प्रसंस्करण संयंत्र, सस्य विज्ञान, डेरी, मात्स्की एवं एनएसपी-6 का भ्रमण एवं वृक्षारोपण किया । तथा नरेंद्र देव उपभोक्ता सहकारी समिति निवेश केंद्र का उद्घाटन भी किया । विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अपर मुख्य सचिव कृषि ,कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उर्जावान कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, शोध एवं प्रसार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए संतोष व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.