-मेडिकल वार्ड डेंगू वार्ड महिला वार्ड मेडिकल का निरीक्षण किए जाने पर लगे ऑक्सीजन की पाइप नदारत
अयोध्या। जिला चिकित्सालय में अपर निदेशक नेशनल प्रोग्राम लखनऊ डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के निर्देश पर आज प्रातः 11ः00 बजे जिला चिकित्सालय अचानक आ धमकी अपर निदेशक नेशनल प्रोग्राम डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव के आने की जानकारी मिलने पर अधीक्षक डॉक्टर विपिन कुमार वर्मा इमरजेंसी ओपीडी पहुंच कर चिकित्सक एवम कर्मचारियों को एपरन पहनने का निर्देश दिया अपर निदेशक द्वारा मेडिकल वार्ड डेंगू वार्ड महिला वार्ड मेडिकल का निरीक्षण किए जाने पर लगे ऑक्सीजन की पाइप नदारत होने पर सिस्टर को लगाई फटकार मेडिकल वार्ड में सांप डसने से बीते बुधवार की शाम को हुई भर्ती महिला निशा पत्नी राम जन्म निवासिनी चाचिक पुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के भाई समरजीत ने बताया कि मैं अपनी बहन को कल जिला चिकित्सालय इमरजेंसी ओपीडी शाम 5ः30 लाया तो मुझे बाजार से दो इंजेक्शन 1350 रुपए का मंगाया गया इतना ही सुनते हुए आग बबूला होते हुए अधीक्षक डॉक्टर विपिन वर्मा को भी फटकार लगाई और मरीज के भाई की उनके द्वारा रिकॉर्डिंग की गई
उसके बाद मैं स्टाफ रूम में पहुंच कर रूम में पहुंचकर स्टाफ नर्स से थर्मामीटर मांगा स्टाफ नर्स द्वारा अलमारी खोल कर थर्मामीटर दिए जाने पर डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव द्वारा स्टाफ नर्स से पूछा गया कि आज कितने मरीज का बुखार चेक किया गया जवाब न देने के कारण स्टाफ नर्स को भी फटकार लगाई उसके बाद इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर इंजेक्शन एवं दवाइयां का रैक खोलकर चेक किए जाने पर दो दवाइयां उपलब्ध न होने के कारण स्टाफ नर्स को फटकार लगाते हुए अधीक्षक से कहा कि ऐसी स्टाफ नर्स को यहां क्यों ड्यूटी लगा आई जा रही है
जनरल वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर चेक किए जाने पर सही पाया गया फिर महिला अस्पताल में स्थित आरडीसी पहुंचकर ब्लड सैंपल निकाल रहे लैब टेक्नीशियन द्वारा गलत डस्टबिन में पन्नी व सिरिंज डालने पर फटकार लगाई और उसके बाद ब्लड बैंक पहुंचकर निरीक्षण किया लगभग तीन घंटे निरीक्षण के बाद वह चलती बनी निरीक्षण में जिला सर्विलांस अधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश त्रिपाठी एवं जिला अप डेमो लार्जेस्ट डॉ अरविंद श्रीवास्तव इस पूरी कार्यवाही के दौरान सीएमएस डॉक्टर उत्तम कुमार नहीं मौजूद थे वह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में शामिल होने गए थे।