आचार्य नरेंद्र देव शिक्षाविद् व एकता के प्रतीक थे सरदार पटेल : डा. बिजेंद्र सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-रन फॉर यूनिटी में दौड़े छात्र-छात्राएं, कुलपति ने प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित


अयोध्या।के एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह में आचार्य नरेंद्र देव एवं लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने सबसे पहले नरेंद्र उद्यान पहुंचकर आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद उन्होंने प्रेक्षागृह में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का भी आयोजन किया गया और सभी को एकता की शपथ भी दिलाई गई।

इस मौके पर कुलपति कर्नल डा. बिजेंद्र सिंह ने दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव मेधावी व्यक्तिव एवं महान शिक्षाविद् के लिए जाने जाते थे। आचार्य नरेंद्र देव अपने मूल्यों एवं समाजसेवी विचारधारा के कारण चमकते हुए सूरज की तरह थे। समाज में एक अलग छवि रखते थे। उन्होंने कहा कि वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। सरदार पटेल ने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और कई रियासतों को भारत में शामिल करने में सफल रहे।

वित्त नियंत्रक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि सरदार पटेल एवं आचार्य नरेंद्र देव ने देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। छात्र-छात्राओं को इनके आदर्शों को आत्मसात करने की जरूरत है। विद्यार्थियों को महापुरुषों की आत्मकथा व बॉयोग्राफी को पढ़ना चाहिए। कुलसचिव डा. पीएस. प्रमाणिक ने कहा कि सरदार पटेल ने प्रशासनिक सुधार में महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और कई बार जेल भी गए। डीएसडब्ल्यू डा. डी. नियोगी ने कहा कि सरदार पटेल को आयरनमैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है।

इसे भी पढ़े  अयोध्या में हथकरघा क्लस्टर स्थापित करेगा वस्त्र मंत्रालय

इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी क्रीड़ा परिसर के मुख्य गेट पर कुलपति ने “रन फॉर यूनिटी” को हरी झंडी दिखाई। पुरुष वर्ग में 150 व महिला वर्ग में 100 प्रतिभागियों ने पांच की की दौड़ में प्रतिभाग किया। इस दौड़ में पुरुष वर्ग में साजन ने प्रथम स्थान हासिल किया। उमंगदीप दूसरे, प्रदुम्न यादव तीसरे, सौरभ चौथे एवं पुनीत कुमार ने पांचवा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में सुमन वर्मा प्रथम, सृष्टि द्वीतीय, रचना तिवारी तीसरे, नीति ने चौथे व अनुष्का ने पांचवा स्थान हासिल किया।

कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. भगवान दीन एवं छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी. नियोगी के संयोजन में जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya