पूर्व आईएएस अधिकारी विजय शंकर पाण्डेय ने किया उद्घाटन
फैजाबाद। शहर की हृदयस्थली चैक क्षेत्र के रिकाबगंज मेजर मार्केट में स्थित न्यू ज्वैलरी माॅल शोरूम का भव्य उद्घाटन पूर्व आईएएस अधिकारी विजय शंकर पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर श्री पाण्डेय ने शोरूम के प्रोपराइटर मो. नूरऐन को बधाई देते हुए कहा कि इस शोरूम के खुल जाने से ग्राहकों को आसानी से एक ही स्थान पर हीरे, सोने व चांदी के आकर्षक आभूषण मिल जायेंगे। इस शोरूम में सभी जैवलरी पर फ्री इश्योरेंस की सुविधा है। गौरतलब है कि हाजी रईस ज्वैलर्स ने पिछले 50 वर्षों से विश्वास व संतुष्टि के साथ फैजाबादवासियों को सुविधा दी है। उद्घाटन के मौके पर हाजी रईस अहमद, मो. अहमद, दानिश अहमद, आकिब अहमद, जानिब अहमद, रोशन खत्री सहित प्रतिष्ठान से जुड़े कई लाग मौजूद रहे।