एसएसवी इंटर कॉलेज में होगी 52वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-चार दिवसीय प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी 18 मंडलों के 504 बाल वैज्ञानिक विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षक करेंगे प्रतिभाग

अयोध्या। 52 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी शहर के एस एस वी इंटर कॉलेज में 17 दिसंबर को भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगी। चार दिवसीय इस प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी 18 मंडलों के 504 बाल वैज्ञानिक विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुर्वेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह, उप शिक्षा निदेशक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन कुमार तिवारी, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अवनीश कुमार पांडेय, वित्त एवं लेखाधिकारी (माध्यमिक) अनुपम कुमार सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य/संयोजक डॉ. मणि शंकर तिवारी प्रदर्शनी के मार्गदर्शक मंडल में है।

प्रदर्शनी के संयोजक व विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मणि शंकर तिवारी ने आयोजन स्थल पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि “सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी“ विषयक इस प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिक क्रियाकारी एवं स्थिर मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 दिसंबर की दोपहर 12ः30 बजे होगा जबकि विज्ञान संगोष्ठी 18 दिसंबर की शाम 5ः00 बजे से आयोजित होगी। संगोष्ठी का विषय “सतत स्वास्थ्य एवम भविष्य के लिए श्रीअन्न“ है।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी का समापन 20 दिसंबर की सुबह 11ः00 बजे होगा। जिसमें सफल मेधावी और उत्कृष्ट बाल वैज्ञानिकों को पुरस्कृत किया जाएगा। उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय कि कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल होंगी। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.बृजेन्द्र सिंह समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे, जबकि अध्यक्षता अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त गौरव दयाल करेंगे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर उपचुनाव : सपा-भाजपा प्रत्याशी के बीच सिमटने लगी चुनावी जंग

प्रधानाचार्य डॉ. तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले बाल वैज्ञानिक बालक वर्ग के लिए आदर्श इंटर कॉलेज, फॉर्ब्स इंटर कॉलेज, राजकरण इंटर कॉलेज और मनोहर लाल इंटर कॉलेज जबकि बालिका वर्ग के लिए बापू बालिका इंटर कॉलेज, साहबदीन सीताराम इंटर कॉलेज व मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज को आवास स्थल बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि आवास स्थल से संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य वरुण प्रताप सिंह, रियाल अहमद, डॉ. शिव कुमार मिश्रा, जितेंद्र कुमार राय, नीलम गुप्ता, ममता निषाद और रूही पाल प्रभारी हैं। प्रदर्शनी के सफल आयोजन के लिए मार्गदर्शक, अनुश्रवण, आवास, मंच, अनुशासन, प्रदर्शनी अवलोकन, प्रमाण पत्र लेखन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजन, कक्ष व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं प्राथमिक सहायता सहित 20 से अधिक समितियां बनाई गई हैं। इस मौके पर राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज से डॉ. ममता दुबे, मंजूषा, सुदामा प्रसाद मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya