The news is by your side.

नेताजी के जन्मोत्सव पर किया गया वीर नारियों का सम्मान

अयोध्या। जो समाज बलिदान और बलिदानियों का सम्मान करता है, वह सुदृढ़, सबल और सुरक्षित होता है। हम इसी भावना के साथ नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के त्याग और बलिदान का प्रतिवर्ष स्मरण करते हैं। इसी क्रम में देश की रक्षा करते हुये अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को भी याद करने और उन्हें सम्मानित करने में आज हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। यह उद्गार सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति सिंह ने व्यक्त किये। वह विचार केन्द्र की ओर से सेना के शहीदों की पत्नियों के सम्मान में आयोजित ‘वीर नारी सम्मान’ में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे, यह कार्यक्रम चौक स्थित शहीद स्मृतिका पर विचार केन्द्र की ओर से की ओर से नेता जी की जयन्ती के अवसर पर विगत 17 जनवरी से प्रारम्भ हुये ‘नेता जी जन्मोत्सव सप्ताह’ के क्रम में आयोजित किया गया था। बताते चले कि विचार केन्द्र की ओर से आयोजित किये जा रहे नेताजी जन्मोत्सव सप्ताह का समापन, नेता जी की जयन्ती 23 जनवरी दिन गुरूवार को ‘नेता जी सम्मान मार्च’ से होगा। यह मार्च अयोध्या महानगर के चौक स्थित शहीद स्मृतिका से प्रारम्भ होकर नगर निगम अयोध्या के परिसर में स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा के पास समापन होगा। इस मार्च में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद मा0 बृजभूषण शरण सिंह तथा श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन में अमरशहीद हुये कोठारी बन्धुओं की बहन पूर्णिमा कोठारी होंगी। यह मार्च गुरूवार को प्रातः 9 बजे प्रारम्भ होगा।
वीर नारी सम्मान के इस कार्यक्रम के अवसर पर शहीदों की पत्नियां शीला पाण्डेय, जानकी देवी, रानी यादव, हीरा देवी एवं रेखा देवी तथा 1971 युद्ध के सम्मानित कृपा शंकर सिंह, सूबेदार इत्तकाद हुसैन, कारगिल युद्ध के सूबेदार रामसुरेश वर्मा, नौसेना के पी0एन0 तिवारी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका फैजाबाद के पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता, सेना के तेज बहादुर सिंह, कैप्टन पी0वी0 उपाध्याय, सूबेदार मेजर वी0के0 द्विवेदी, नायक शिव कुमार सिंह, महेन्द्र लोहा सिंह, लोकतन्त्र सेनानी सत्येन्द्र श्रीवास्तव आदि ने शाल देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन शहीद स्मारक समिति के संयोजक ओम प्रकाश नाहर ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, सवतन्त्रता संग्राम सेनानी परिषद् के सचिव मनोज मेहरोत्रा, वरिष्ठ भाजपना नेता केशव बिगुलर, समाज सेवी वेद प्रकाश राजपाल, डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह, दीपू मिश्रा, सुप्रीत कपूर, कवीन्द्र साहनी, विजय कुमार पाण्डेय, बजरंगी साहू, सरदार मन्जीत सिंह एवं अंकित जैन आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.