-विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
अयोध्या।क्षेत्र के प्राचीन सिद्धनाथ मंदिर पर शनिवार को प्रयास ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 लोग रक्तदान कर महादानी बने। अयोध्या आई हॉस्पिटल द्वारा नेत्र परीक्षण कर 21 मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया। स्वर्गीय लखराजी देवी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद शिविर का शुभारंभ हुआ।
प्रयास ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवध यादव के माताजी की पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों के प्रति जागरूक किया। स्वास्थ्य शिविर में निजी पैथोलॉजी द्वारा रक्तचाप, शुगर सहित विभिन्न प्रकार की जांच निशुल्क की गई। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या के मेडिकल स्टाफ द्वारा ब्लड संग्रह किया गया।
प्रयास ट्रस्ट के अध्यक्ष राम अवध यादव ने बताया कि अयोध्या आई हॉस्पिटल द्वारा 26 मोतियाबिंद के रोगियों को चिन्हित किया गया है। सामान्य नेत्ररोगियों को चश्मे व आई ड्रॉप वितरित दिए गए। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न बीमारियों से जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर के संयोजक प्रधान किनौली धर्मचन्द्र यादव, लालजी यादव, सोहन लाल यादव, रामतेज, राजेश्वर, अखिलेश, गुड्डू शुक्ला, शुभम चौरसिया आदि क्षेत्र के गणमन्य लोग मौजूद रहे।