अयोध्या। तीन दिवसीय संत बाबा गुलूराम साहिब का 50 वां वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ प्रारंभ हुआ रामनगर कॉलोनी स्थित संत गूलूराम दरबार में 50 वे वार्षिक उत्सव की शुरुआत 25 जोड़ों ने सामूहिक हवन यज्ञ कर किया सिंधी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव की शुरुआत हवन, झंडारोहण, अखंड पाठ साहिब व संतो की आरती से हुई उत्सव का समापन 20 अगस्त को लखनऊ शिव शांति संत आसूदा राम आश्रम के पीठाधीश्वर संत साईं चाडू राम साहिब, शहजादा साईं मोहनलाल साहिब, गोरखपुर के साईं रवि महाराज व साईं महेश लाल और नितिन राम साहिब करेंगे प्रवक्ता ने बताया कि इस मौके पर रामनगर कॉलोनी स्थित दरबार में बने नवनिर्मित हॉल का उद्घाटन संतो द्वारा होगा व संतो का सत्संग व भजन आदि अमर शहीद संत कंवरराम धर्मशाला में होगा जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं 50 वा वार्षिक उत्सव दिनेश हांसानी और कपिल हांसानी की अगवाई में मनाया जा रहा है।
संत गुलूराम साहिब का 50वां वार्षिक उत्सव प्रारम्भ
14
previous post