अयोध्या। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने उत्पीड़न के विरोध में धरना दिया। धरना स्थल पर आयोजत सभा को अभियंताओं ने सम्बोधित किया। केन्द्रीय महासचिव जय प्रकाश ने कहा कि उत्तर प्रदेश ऊर्जा के नीति विरूद्ध अव्यवहारिक आदेशों व उत्पीड़न के शीर्ष प्रबंधन के तानाशाही रवैये से अवर अभियंता व प्रोन्नत अभियंताओं का निरन्तर उत्पीड़न किया जा रहा है। उत्पीड़न पर तत्काल रोंक लगाये जाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में आन्दोलन किया जा रहा है।
आन्दोलित जूनियर अभियंता संगठन विद्युत कर्मचारी प्रोटेक्शन एक्ट बनाने, अवर अभियंताओं का ग्रेड वेतन 4600 को 1 जनवरी 2006 से करने, अवर अभियंता का समयबद्ध वेतन एसीपी पूर्व की भांति न्यूनतम तीन प्रोन्नत देने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, सेवा नियम के विरूद्ध अवर अभियंताओं को फीडर मैनेजर नोडल अधिकारी, अव्यवहारिक पद नाम को समाप्त करने आदि की मांग कर रहे है। धरना देने वालांे में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार मौर्य, दिलीप कनौजिया, राम गोपाल, अमित मौर्या, दीपेन्द्र सिंह, दिनेश कुमार यादव, राहुल कुमार ओझा, हिम्मत सिंह, हेमंत यादव, सुनील जायसवाल, प्रवीण त्रिपाठी, विकास आर्य, संतोष कुमार, श्रवण कुमार आदि शामिल थे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad धरना राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन
Check Also
प्रिटिंग के क्षेत्र में तेजी से तकनीकी संसाधनों का उपयोग बढ़ा : प्रो. प्रतिभा गोयल
-प्रिटिंग ओलंपियाड 2024 के प्रथम विजेता अनु को एक लाख रूपये से सम्मानित किया गया …
One Comment