-सात को किया गया सील तीन को दी गयी चेतावनी
अयोध्या। कोरोना पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। लॉक डाउन, नाइट कर्फ्यू को लेकर अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं। जिलाधिकारी अनुज झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय के निर्देश क्रम में शनिवार शाम सहायक पुलिस अधीक्षक व नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस गश्त पर थी।
नगर क्षेत्र में लॉक डाउन का उल्लंघन कर चोरी-छिपे बिक्री करते मिले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें से 38 दुकानदारों के खिलाफ महामारी अधिनियम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई एवं 07 दुकाने सीज की गई। कोविड प्रोटोकॉल को लेकर तीन दुकानदारों को चेतावनी दी गई हैस इस दौरान जिला प्रशासन ने सभी दुकानदारों से पुनः अपील किया है कि लॉकडाउन के समय अपनी दुकानें बंद रखें तथा शासन/प्रशासन का पूरा सहयोग करें।