लैपटाॅप के माध्यम से लेखपालों के कार्यो में आयेगी पारदर्शिता: अनुज कुमार झा
अयोध्या। ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभागार में 320 (तहसील सदर के 64, सोहावल के 47, रूदौली के 53, मिल्कीपुर के 79 तथा बीकापुर के 77) लेखपालों को लैपटाप वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग के डिजिटल होने व तकनीक के बेहतर उपयोग से जनता की समस्याओं के निराकरण में आसानी होगी। लैपटाॅप के माध्यम से लेखपालों के कार्यो में पारदर्शिता आयेगी ओर इसकी मदद से लेखपाल किसानों का ब्यौरा आसानी से दे पायेंगे। आय, जाति व निवास प्रमाण-पत्र आॅनलाइन जारी होते है इससे की रिर्पोटर व आख्या समय से लग सकेगी। उन्होनें कहा कि किसानों को अब खसरा-खतौनी की जानकारी के लिए तहसील या साइबर कैफे नहीं जाना पड़ेगा लैपटाॅप की मदद से लेखपाल किसानो को घर बैठके ही उनकी जमीन का ब्यौरा दे पायेंगे, लेखपाल अब फील्ड में भी रहकर अपनी रिर्पोट भेज सकेगें, जिससे सरकारी कार्यो के निपटारे में तेजी आयेगी। उन्होनें कहा कि आय, जाति व निवास तथा खसरा, खतौनी आनलाइन है नक्शे को भी आनलाइन करने को लेकर कार्यवाही चल रही है, प्रदेश सरकार राजस्व विभाग व लेखपालों को आधुनिक सुविधाओ से लैस करने को लेकर पहले ही स्माॅट फोन वितरित किये जा चुके है, अब लैपटाॅप से कार्यो में और भी तेजी आयेगी। उन्होनें लेखपालों को बधाई देते हुए कहा कि यह सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है, इससे लेखपालों को काम करने में और सहूलियत मिलेगी, वे अपने कार्यो को समय से घर या फील्ड से निपटा सकेंगे। इसका सद्उपयोग करें। उन्होनें कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलों में राजस्व व पुलिस विभाग मिलकर कार्य करें। ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी दशा में अवैध कब्जा बर्दाश्त न करें, किसी की भूमि पर कोई भी दंबगई से कब्जा न करने पाये। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी पीडी गुप्ता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी संजीव व लेखपाल उपस्थित थे।