The news is by your side.

300 कुंतल खाद्यान्न हजम कर गई कोटेदार

ग्रामीणों ने घेरी तहसील, किया प्रदर्शन

रुदौली। रुदौली तहसील क्षेत्र के बहोरिकपुर गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसील रुदौली घेरी। कोटेदार के प्रति लोगों का गुस्सा देख तहसील प्रशासन के भिओ हाथ-पांव फूल गए। पूर्ति निरीक्षक समेत पूर्ति विभाग के सभी अफसर कार्यालय छोड़ कर गायब हो गए। किसी तरह एसडीएम ज्योति सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। अंत में एक-एक करके सभी का बयान एक कर्मचारी दीपू ने दर्ज किया।
असल में ग्रामीणों का आरोप है कि बहोरिकपुर की कोटेदार नूरुलहुदा ने तीन माह का 300 कुंतल खाद्यान्न न बांटकर बेच दिया है। इसी बात को लेकर कोटेदार के परिजन ने ग्रामीणों से गाली-गलौज की और धमकाया भी। गुरुवार को यहां के निवासी शिवराज, हंसराज, सत्यदेव, शिवराज, राजेंद्र, शुभम, शिवम, दिलीप, वीरेंद्र, अमरेश, सुंदरी, विद्यावती, कुसमा, शांती, राधा, स्यामा, ननकी समेत 200 महिलाओं ने तहसील का घेराव किया। इनका कहना था कि कई बार पहले भी पूर्ति विभाग के अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिवराज व हंसराज ने बताया कि कोटेदार
फिंगर लगवा लेते हैं। पूरे गांव के लाभार्थियों का राशन कार्ड अपने पास जमा करवा लेती हैं और फिंगर भी लगवा लेती हैं लेकिन राशन हजम कर लेती हैं। इस बावत रुदौली एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि जांच के आदेश दिए हैं। सभी के बयान के आधार पर निलंबन कीघ् कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  समर होमवर्क लोड को न बनने दें अवरोध : डॉ आलोक मनदर्शन

Comments are closed.