The news is by your side.

संकल्प व सियासत नहीं, बने सिर्फ भव्य राम मंदिर: मनीष पाण्डेय

कहा हिंदू महासभा की कुशल रणनीति के कारण हुआ था बाबरी विध्वंस

अयोध्या। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे उनके पुत्र आदित्य ठाकरे सहित 18 सांसदों द्वारा रामलला के दर्शन किए जाने पर हिंदू महासभा ने प्रसन्नता व्यक्त की है हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पान्डेय ने कहा है कि अब संकल्प और सियासत का समय समाप्त हो चुका है अब तो सिर्फ भव्य राम बनने का समय आ चुका है श्री पान्डेय ने आगे कहा कि जहां एक ओर सुप्रीम कोर्ट साक्ष्य और सबूतों की ओर आंखें मूंद कर सुलह समझौता और मध्यस्थता कराने पर तुली हुई है वहीं दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार कोर्ट का सहारा लेकर अपने वादे और जवाबदेही से लगातार बच रही है यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है श्री पान्डेय ने यह भी कहा कि हिंदू महासभा बतौर पक्षकार होने के नाते सुप्रीम कोर्ट से यह मांग करती है कि सुलह समझौता हुआ मध्यस्था के प्रयासों को तत्काल प्रभाव से बंद करें और सिर्फ साथ और सबूतों के आधार पर ही अपना निर्णय हिंदू पक्ष की ओर दे अगर ऐसा नहीं होता है तो इस देश के करोड़ों राम भक्त 1992 की घटना की पुनरावृति करने पर विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट व केंद्र सरकार की होगी इतिहास गवाह है कि जिस तरह हिंदू महासभा की कुशल रणनीति के कारण बाबरी का विध्वंस हुआ था ठीक वैसे ही भव्य राम मंदिर का निर्माण हम करके रहेंगे राम भक्तों को ऐसा करने से विश्व की कोई भी शक्ति रोक नहीं पाएगी।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.