The news is by your side.

रास्ते से भटक गई है योगी सरकार : आनंदसेन यादव

सपा नेता व पूर्व मंत्री ने जाति के आधार पर उत्पीड़न का लगाया आरोप

अयोध्या। सपा से बीकापुर के पूर्व विधायक व मंत्री रह चुके आनंद सेन यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा सरकार रास्ते से भटक गई है। शुक्रवार को प्रेसकांफ्रेस में आनंदसेन ने कहा कि जिस तरह से पूरे प्रदेश में जाति के आधार पर गरीबों का उत्पीड़न हो रहा है यह निंदनीय है । शहीद भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज चरम पर है। आपराधिक घटनाओं में इस कदर इजाफा हो रहा है कि लोगों का अब घर से बाहर निकलना दूभर हो चला है। यह सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनना तय है। घटनाओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार की कलई खोल दी है। 2 दिन पूर्व थाना रौनाही क्षेत्र के भग्गू का पुरवा में हुए जमीन विवाद का जिक्र करते हुए बताया कि इस मामले में दोहरा मापदंड अपना कर पीड़ित को परेशान किया जा रहा है।पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें घटना से अवगत कराया । आनंदसेन ने बताया कि इस घटना को लेकर एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित पक्ष के साथ किसी भी प्रकार का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा ।कहा कि अगर पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं मिला तो समाजवादी पार्टी आर-पार की लड़ाई लड़ेगी। पूर्व मंत्री ने इस मामले में पीड़ित पक्ष के सिया राम निषाद, भानु प्रताप निषाद, फूलचंद निषाद, अंकित निषाद, देवी लाल निषाद, बृजलाल निषाद व राजेंद्र कुमार निषाद को भी साथ में लेकर एसएसपी से मुलाकात की। चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पत्रकार वार्ता के दौरान सपा जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव, पूर्व विधायक जय शंकर पांडे, जिला उपाध्यक्ष व बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज अहमद, अनिल यादव बबलू, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह राणा , सपा के वरिष्ठ नेता लड्डू लाल यादव समेत सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र रावत भी मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.