-नउवा कुंआ मौलवी चक्की तिराहे के पास हुई दुर्घटना
अयोध्या। थाना पूराकलंदर क्षेत्र अंतर्गत नउवा कुंआ मौलवी चक्की तिराहे के पास अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार शाम को अयोध्या की ओर से तेजगति बोलेरो आ रही थी तभी उसका पिछला टायर फट गया और वह सड़क किनारे खड़ी विक्रम में पीछे से जा घुसी। दुर्घटना इतनी तेज थी कि दोनों वाहन टकराने के बात काफी दूर तक फिसलते हुए चले गए।
गनीमत रही कि विक्रम पर कोई बैठा नहीं था अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।दुर्घटना में बोलेरो सवार सभी लोग घायल हो गए।घायल पांच लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं।दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एनएचएआई की 1033 एंबुलेंस से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में भर्ती कराया गया है।एंबुलेंस पर तैनात चिकित्सक डॉ अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि पांचो घायलों में दो की हालत नाजुक है।