-विजय प्रकाश तिवारी अध्यक्ष, सचिव गजेन्द्र सिंह व संगठन मंत्री बने कुलदीप शुक्ला
अयोध्या। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी ग्रुप सी संघ का द्विवार्षिक अयोध्या मण्डलीय अधिवेशन के प्रधान डाकघर अयोध्या में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नेशनल यूनियन के प्रांतीय सचिव श्री आर पी मिश्रा ने संगठन की ओर से सरकार से कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के लिए सर्किल स्तर पर चर्चा किया जायेगा ।
सहायक प्रांतीय सचिव विष्णु मिश्रा ने कर्मचारियों के हित के लिए सभी को एक रहने का सन्देश दिया । इस अवसर पर राष्ट्रीय डाक कर्मचारी ग्रुप सी संघ का द्विवार्षिक अयोध्या मण्डलीय सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी गठित हुई जिसमें मण्डलीय अध्यक्ष विजय प्रकाश तिवारी उपाध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा एवं सचिव गजेन्द्र कुमार सिंह तथा संगठन मन्त्री कुलदीप शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष रजत सिंह को निर्विरोध चुना गया।
इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष विजय प्रकाश तिवारी ने सभी साथियों को बधाई देते हुए कहा कि हम संगठन के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करवाते रहेंगे । इस अवसर पर नेशनल यूनियन के पूर्व अध्यक्ष गुरुबख्श सिंह, पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष बंश राज वर्मा, अवधेश कुमार तिवारी, राकेश तिवारी, जय प्रकाश वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, पंकज कुमार सिंह आदि दर्जनों मौजूद रहे ।