The news is by your side.

यूपी में लागू हो दिल्ली सरकार जैसी शिक्षा नीति : आप

निजी स्कूल शिक्षा के मंदिर के बजाय बन गए हैं व्यवसायिक सेंटर : सभाजीत सिंह


अयोध्या । आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार जैसी शिक्षा नीति लागू करने की मांग की  जिससे प्राइमरी स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके जिससे गरीब व आम आदमी के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिल सकें । आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि यूपी में पर्याप्त शिक्षक होने के बावजूद सरकारी प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को अच्छी  शिक्षा नहीं मिल पा रही है जिस के प्रमुख कारण पर्याप्त संसाधन का अभाव है न अच्छे क्लासरूम है, न बैठने की अच्छी व्यवस्था, न खेल का मैदान, जब बच्चों को शिक्षा का माहौल ही न मिलेगा तो ऐसे में बच्चों को बेहतर शिक्षा कैसे मिल पाएगी।आप प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली के अनुपात में उत्तर प्रदेश में शिक्षा का बजट भी कम है जिसके चलते सारी सुख सुविधाएं स्कूलों में मुहैया नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की बदतर स्थिति का फायदा यूपी के निजी स्कूल मालिक उठा रहे हैं जिसके चलते निजी  स्कूल शिक्षा के मंदिर के बजाय व्यवसायिक सेंटर बन गए हैं जिसकी वजह से  अभिभावको का बड़े पैमाने पर शोषण हो रहा है । उन्होंने कहा कि निजी स्कूल हर साल मनमानी तरीके से फीस पढ़ा रहे हैं किताबें यूनिफॉर्म खुद अपने स्कूलों से बेच रहे हैं उन पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है ।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी व बेटा घायल

Comments are closed.