The news is by your side.

नवनियुक्त 21 संग्रह अमीनों का किया गया स्वागत

राजस्व संग्रह अमीन संघ की बैठक में अधिवेशन व समस्याओं पर हुआ विचार विमर्श

अयोध्या। तहसील सदर सभा कक्ष में उ0प्र0 राजस्व संग्रह अमीन संघ जनपद शाखा अयोध्या की बैठक आहूत की गई, जिसमें जनपद में नवनियुक्त 21 संग्रह अमीनों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में जनपद शाखा अयोध्या के सभी तहसीलांे के अध्यक्ष/मंत्री व सदस्यों ने भाग लिया उक्त बैठक में जनपद शाखा के द्विवार्षिक अधिवेंशन व तहसीलों में संग्रह अमीनांे की आ रही समस्याओं पर भी विचार-विमर्श हुआ तहसील सदर के मंत्री द्वारा बताया गया कि तहसील में समय से वेतन, ए0सी0पी0 जुलाई का 3 प्रतिशत डी0ए0 व जनवरी के 2 प्रतिशत डी0ए0 तथा 7वें वेतन मान का ऐरियर का भुगतान तथा सम्बद्ध संग्रह अनुसेवकों को वसूलीहित में अवमुक्त नहीं किया जा रहा है, जिसके सम्बन्ध में आये दिन पटल सहायक एवं श्रीमान तहसीलदार को अवगत कराया जाता रहा है। अन्य तहसीलों में भी समय से वेतन भुगतान न होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया और बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यदि ससमय तहसील प्रशासन द्वरा संग्रह अमीनों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो जनपद के सभी संग्रह अमीन मुख्यालय उपस्थित रहकर मांग न पूरी होने तक कार्य बहिष्कार करेंगे, बैठक की अध्यक्षता मण्डल एवं जिला अध्यक्ष उदय सिंह यादव व संचालन जिला मंत्री अरविन्द कुमार सिंह ने किया बैठक को सम्बोधित करने वालों में तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर वसीमखान, मन्त्री उदयभान सिंह, बीकापुर अध्यक्ष श्रीधर पाण्डेय व मन्त्री अरविन्द यादव, खिरपतराम सोहावल से विनोद मालवीय व मन्त्री रमेश चन्द्र गुप्ता सदर से पवन कुमार पाण्डेय, डेनियल भारती, राजेश पाठक ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर जिले के दर्जनों संग्रह अमीन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरिनाथ सिंह, राम जीत, उदय भान सिंह, सूर्य पाल यादव, सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय, गंगा प्रसाद तिवारी, वसीम अहमद, मो0 असलम, दीपक तिवारी, अरविन्द कुमार यादव, रमेश चन्द्र गुप्ता, जिलेदार यादव, शिव प्रसाद दूबे, रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.