The news is by your side.

देखरेख न होने से जर्जर हो गया सामुदायिक केंद्र

रूदौली। गांवों में सांस्कृतिक और वैवाहिक कार्यक्रमों के लिये सामुदायिक केंद्र बनाये गए है। उद्देश्य ग्रामीणों को आर्थिक मदद दिलाना, ताकि ऐसे आयोजन के लिए बाहर न जाना पड़े। वहीं इनकी देखरेख न होने से सामुदायिक केंद्र जर्जर हो रहे हैं। जिम्मेदार लोग इससे आंखे फेरे हुए हैं। आलम यह है कि बड़ी बड़ी झाड़ियों में सांप ,बिच्छुओं का डेरा है और कमरों में लगे खिड़की दरवाजे तोड़कर छत में लगे पंखे चोर उठा ले गए ।ग्रामीणों का कहना है कि जब से बन गया कभी कोई आयोजन ही नही हुआ।यह कहीं और नहीं बल्कि रूदौली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत याकूबपुर गांव बने सामुदायिक केंद्र में देखने को मिला ।यहां करीब 10 वर्ष पहले स्थानीय ग्रामीणों की सुविधा के लिए लाखों रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र बनाया गया था। इसका उद्देश्य था कि गांव में वैवाहिक कार्यक्रमों या सांस्कृतिक कार्यो के लिए उपयोग करना, लेकिन ये कभी भी अपने उद्देश्यों में सफल नहीं हुआ। केंद्र देखरेख के अभाव में जर्जर अवस्था मे हो गया है ।देखरेख के अभाव में केन्द्र पर बड़ी बड़ी झाड़ियां उग गई है ।यही नही इसका फायदा उठाते हुए कुछ आरजक तत्वो ने सामुदायिक केंद्र के खिड़की दरवाजे तोड़कर छत में लगी पंखे भी खोल ले गए।वही इस बाबत उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है फिर भी इसकी जांच करवाई जाएगी ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.