The news is by your side.

एनएच 330ए हेतु भूमि अर्जन में तेजी लाने का निर्देश

फोर लेन राजमार्ग निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर डीएम ने की बैठक

अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 330ए जगदीशपुर अयोध्या सेक्सन हेतु भूमि अर्जन की कार्यवाही में तेजी लाने के दिये निर्देश। 37 गांव के सापेक्ष 05 गांव के एवार्ड हो चुकें है शेष ग्रामों के एवार्ड की कार्यवाही 15 जुलाई तक पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी जे0पी0 सिंह व उनके स्टाफ को दिये। उन्होनंे कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को इसकी साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जायेगी, जिसमें यदि किसी बिन्दु पर कोई समस्या आ रही हो तो उस समस्या से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को बैठक में बुलाया जाये और ताकि वहीं उसका निराकरण हो जाये। बैठक बुलाने की कार्यवाही विशेष अध्याप्ति अधिकारी द्वारा की जायेगी। बैठक में डीएफओ के प्रतिनिधि ने बताया कि पेड़ो का मूल्याकंन दो दिन में करके उपलब्ध करा दिया जायेगा। जिलाधिकारी ने तहसीलदार मिल्कीपुर को निर्देश दिये कि अवशेष सभी गांवो के खसरा एवं खतौनी जो देना अवशेष है उन्हें शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाये। जिलाधिकारी ने एनएचआई के साइड इंजीनियर विकल्प सिंह से कहा कि उन एक्टचर जिनका मूल्याकंन अभी नही हुआ है उसे पीडब्लूडी से ठीक करा लिया जाये तथा प्रस्तावित फोरलेन मार्ग में जिस भी स्थान पर गढ्ढे है उन्हें भरा दिया जाये तथा पैच लगाने की आवश्यकता हो वहां पैच लगा दें ताकि लोगो के आवागमन में असुविधा न हो। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने फोर लेन राजमार्ग के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु बुलाई थी बैठक। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सौमदत्त मौर्य, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी जे0पी0 सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर, क्षेत्रीय वनाधिकारी सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के साइड इंजीनियर विकल्प सिंह व उनके स्टाफ उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.