The news is by your side.

इन्टरनेट आफ थिंक्स भौतिक वस्तुओं का एक सूचना नेटवर्क : प्रो. एस.एन. शुक्ल

मशीन लर्निंग इन इन्टरनेट आफ थिंक्स इम्प्लीमेंटेशन एण्ड यूज केसेस विषय पर कार्यशाला शुरू

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी0 संस्थान में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ’मशीन लर्निंग इन इन्टरनेट आॅफ थिंक्स इम्प्लीमेंटेशन एण्ड यूज केसेस’ विषय पर एक सप्ताह की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के उद्घाटन पर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, मुख्य अतिथि आई0ईटी0, दिल्ली के डाॅ0 चेतन अरोड़ा एवं विशिष्ट अतिथि डाॅ0 पूजा जैन, ट्रिपल आईटी, नागपुर तथा कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह रहे।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ने कहा कि इन्टरनेट आॅफ थिंक्स भौतिक वस्तुओं का एक सूचना नेटवर्क है। इनके माध्यम से लक्ष्य तक पहुॅचा जा सकता है। संचार तकनीकी के विकास ने इंटरनेट से जुड़े उपकरणों को सुविधा प्रदान की है। प्रो0 शुक्ल ने इसके होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि आई0ईटी0, दिल्ली के डाॅ. चेतन अरोड़ा ने बताया कि इंटरनेट के माध्यम से संचार तकनीकी के क्षेत्र में तीव्र गति से कार्य किया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों को तकनीकी पक्ष की विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि डाॅ0 पूजा जैन ने कार्यशाला में प्रतिभागियों को मशाीन लर्निंग इन इन्टरनेट आॅफ थिंक्स विषय पर तकनीकी सत्र में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यशाला में कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह ने अयोध्या के परिप्रेक्ष्य में तकनीकी विकास पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला में संस्थान के छात्र-छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी है। संस्थान को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने के लिए कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की सोच से ही संभव हो पा रहा है। कार्यशाला में कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियर विभाग के डाॅ0 चन्दन अरोड़ा ने संस्थान के छात्र-छात्राओं के बीच कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर इं0 अवधेश यादव ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाली इस कार्यशाला में सौ से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे है। इस अवसर पर इं0 प्रदीप वर्मा, इं0 निधि प्रसाद, इं0 आशीष पांडे, इं0 पियूष राय, इं0 अवधेश दीक्षित, डाॅ0 रामानन्दन त्रिपाठी, इं0 रवि पांड,े डॉ0 वंदिता पांडे, डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव, डॉ0 प्रियंका श्रीवास्तव, डॉ0 अतुल सेन, इं0 कौशल किशोर, इं0 शोभित श्रीवास्तव, इं0 अंकित श्रीवास्तव, इं0 दिलीप कुमार एवं शोध छात्र रवि श्रीवास्तव, विनय कुमार यादव, प्राची मालवीय तथा हिमांशी सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.