शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गयी ईद की नमाज

अयोध्या। रमजान के 30 रोजे पूरे करने के बाद ईद उल फितर के मौके पर हषोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया जा रहा है । परंपरागत रूप से जिले के विभिन्न ईदगाहों पर ईद की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गयी। इस दौरान नमाजियों ने मुल्क में अमन चैन शांति और देश में खुशहाली के लिए दुआ मांगी। सिविल लाइन स्थित ईदगाह में चार हजार से अधिक की संख्या में मौजूद नमाजियों ने सामूहिक रूप से नमाज अदा की।
इस मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता और प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार ,एडीएम सिटी वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने ईद की नमाज अदा करने आए नमाजियों को इस पर्व की बधाई दी। जनपद में कुल 831 स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई है।