कृषि विज्ञान केंद्रों की 26 वीं कार्यशाला व कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
मिल्कीपुर। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज में सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैलीपैड से सीधे नरेंद्र उद्यान जाएंगे जहां आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और वहां से कार्यक्रम स्थल कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय के आडिटोरियम पहुंचेंगे।
यहीं पर मुख्यमंत्री द्वारा राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद द्वारा वित्त पोषित 100 छात्रों की क्षमता के छात्रावास का शिलान्यास तथा कुलपति प्रो जे एस संधू की महत्वाकांक्षी योजना विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थापित 750 किलोवाट क्षमता के ग्रिड कनेक्टेड रूफ टाप सोलर सिस्टम का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री लगभग 1घंटे विश्वविद्यालय में रहेंगे। मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित 2 दिवसीय कृषि विज्ञान केंद्रों की 26 वीं वार्षिक क्षेत्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यशाला में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के सभी कृषि विज्ञान केंद्र भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के राज्यमंत्री कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान रणवेन्द्र प्रताप सिंह धुन्नी सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक कृषि प्रसार डॉ ए के सिंह तथा प्रदेश के प्रमुख सचिव कृषि अमित मोहन प्रसाद प्रमुखरूप से उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी व्यवस्था चाकचैबंद करने की दृष्टि से रविवार को विश्वविद्यालय कुलपति प्रो जे एस संधू के निर्देश पर अधिकृतरूप से खुला रहा। कुलपति प्रो संधू व निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव समेत विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी तैयारियन की समीक्षा करते रहे।