मेला में साफ-सफाई, सुरक्षा व चिकित्सा पर दिया जाय विशेष ध्यान : जिलाधिकारी
अयोध्या। श्रावण झूला मेला के तैयारी सम्बन्धी बैठक जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता मंे तुलसी स्मारक भवन मंे आयोजित की गई। इस बैठक में नगर विकास, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, चिकित्सा, सूचना, जल निगम, राजस्व, स्थानीय निकाय, नगर निगम, पंचायत आदि विभागों के अधिकारियों/प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी अनुभवी अधिकारी है। मेला में साफ-सफाई पर सुरक्षा पर, जन सुविधा पर, चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे की किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। सम्बन्धित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्यो को समयबद्धगंढ से 25 जुलाई 2019 तक पूरा कर लें। पीडब्लूडी विभाग एवं नगर निगम पूरे मेला क्षेत्र को एवं आस-पास के मार्गो को गढ्ढा मुक्त करने की कार्यवाही करें, पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की तथा बैरीकेटिंग की व्यवस्था किया जाये। सरयू नदी के किनारे के घाटो को साफ-सफाई किया जाये एवं मरम्मत किया जाये। सभी अधिकारी एक टीम भावन से काम करें तथा यह सुनिश्चित करें कि अन्य वर्षो की अपेक्षा में यह मेला बेहतर हो। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि हमारे अयोध्या के सम्भ्रान्त नागरिकों, पत्रकारों, साधु-संतो, विशिष्टजनों का विशेष सहयोग मिलता है तथा उनसे जो सुझाव प्राप्त हुये है उस पर समयबद्धता के साथ अमल किया जाये तथा मेले में आम जनमानस की सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि शौचालयों की साफ-सफाई पर्याप्त मात्रा में पेयजल पानी की भी व्यवस्था किया जाये तथा जो खराब हेैण्डपम्प है उसको भी जल्द से जल्द ठीक किया जाये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जो भवन जर्जर है तथा जिन पर कोई वाद नहीं उन पर भी सूची बनाकर समयबद्धता के साथ गिरानें की कार्यवाही किया जाये जिससे की आमजन सुरक्षा बेहतर हो सके एवं कोई भवन गिरने के कारण दुर्घटना न हो सके। पार्किंग स्थल के लिये भी अपेक्षित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया।
इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि अयोध्या आने वाली सभी मार्गो, थानें एवं अन्दर के सभी मंदिरों मार्गो पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी तथा पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी मुस्तैद रहेेंगे और जिसकी जहां तैनाती है अपना कर्तव्य समझकर बेहतर कार्य करेंगे इसमें मेरे द्वारा अचानक निरीक्षण किया जायेगा, आज भी कनक भवन मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया जिसमें दो लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी।
इस बैठक मे पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह ने पुलिस व्यवस्था की बिन्दुवार जानकारी दी तथा इस बैठक अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी वैभव शर्मा ने बिन्दुवार ने मेला प्रशासन से जुड़े सभी विभागों के कार्यो को बताया तथा कहा कि कोई भी कार्य समयबद्ध ढंग से किया जाये क्यांेकि मेला भी समयबद्ध है और आम जनमानस की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाये।
इस बैठक में स्थानीय मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष सहित प्रेस क्लब अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, सभासद, पत्रकार, बुद्धजीवी, नगर निगम एवं मेला प्रशासन से जुड़े सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, सहायक आदि उपस्थित थे।
‘आय के स्रोत पर कर की कटौती’ विषय पर हुआ सेमिनार
अयोध्या। आयकर विभाग, की तरफ से ‘आय के स्रोत पर कर की कटौती‘ विषय पर वरिष्ठ कोषाधिकारी विनय कुमार राय की अध्यक्षता में एस0के0 श्रीवास्तव, आयकर अधिकारी (टी0डी0एस0) फैजाबाद के द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी सरकारी विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों ने भाग लिया।
उक्त सेमिनार स्त्रोत पर कर कटौती के अन्तर्गत आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा ई-फाइलिंग न करने अथवा गलत ई-फाइलिंग करने के कारण काटा गया धन आयकर विभाग के सही खातें में जमा नहीं हो रहा है। जिसके कारण करोड़ो रूपये कर कटौती होने के बावजूद सस्पेंस खातें में पड़े हैं, जो कि आहरण वितरण अधिकारियों की टीडीएस के विषय में पूर्ण जानकारी न होने के कारण है। श्री एस0के0 श्रीवास्तव ने इस विषय पर सरल व सहज शब्दों में आयकर अधिनियिम के तहत विस्तारपूर्व जानकारी दी। उन्होनंे यह भी बताया कि ई-फाइलिंग न हो पाने के कारण कर दाताओं के खाते में ‘टैक्स क्रेडिट‘ नहीं हो पा रहा है, फलस्वरूप अवांछित आयकर माॅग या रिफण्ड न जारी होने की समस्या उत्पन्न हो रहीं है। सेमिनार में आयकर अधिकारी द्वारा सभी समस्याओं के समाधान के उपायों की भी जानकारी दी गयी। प्रश्नकाल के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये गये एवं सम्बन्धित प्रपत्र भी वितरित किये गये जिससे सभी आहरण वितरण अधिकारियों को टीडीएस व ई-फाइलिंग के नियमों की पर्याप्त जानकारी दी गयी।