बाल स्वास्थ्य पोषण माह का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

बच्चों को जेई व एमआर के लगाये जायेंगे टीके

अयोध्या। बाल स्वास्थ्य पोषण माह के तहत माह जुलाई में 9 माह से 05 वर्ष तक 3 लाख 6 हजार 995 बच्चों को विटामिन ‘ए‘ की खुराक के साथ 9 माह से 12 माह एवं 16 से 24 माह तक के बच्चों को जे0ई0 एवं एमआर के टीका लगाये जायेंगे।
उक्त जानकारी देते हुये जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि बच्चों में रतौंधी न हो तथा आँख की दृष्टि कमजोर न हो वर्ष में हर छः माह में क्रमशः दिसम्बर व जून में विटामिन ‘ए‘ की खुराक दी जाती है और बच्चों को वर्ष में 02 बार खुराक तब तक दी जाती रहेगी, जब तक बच्चा 05 वर्ष का न हो जाए। जिलाधिकारी ने आगे बताया कि इस अभियान में 9 माह से 12 माह तक 17932, 01 से 02 वर्ष तक के 77 हजार 103 तथा 2 से 05 वर्ष तक के 2 लाख 11 हजार 961 बच्चों को पिलाई जायेगी विटामिन ‘ए‘ की खुराक। अभियान में 306 एएनएम को लगाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य पोषण माह में ग्राम स्वास्थ पोषण केन्द्र सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रत्येक बुधवार व शनिवार को पोषण दिवस मनाया जायेगा, सभी से अपील है कि इस दिवस को अपने नजदीकी केन्द्र पर छोटे बच्चों के साथ जाकर बच्चों को कुपोषित होने से बचायें, ग्रामीण क्षेत्र के हर 1000 की आबादी वाले ग्रामों में आयोजन किया जाता है पोषण दिवस। जिलाधिकारी ने सीएमओ से कहा कि हर बुधवार व शनिवार को जो अभियान के दिन है के सायं 5 बजे तक कितने बच्चों को अभियान से अच्छादित किया गया कि रिर्पोट मेरे सम्मुख प्रस्तुत करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरिओम श्रीवास्तव ने पोषण मिशन में लगाये गये मेडिकल स्टाफ से कहा कि 05 वर्ष तक के बच्चों का वजन करायें, अति कुपोषित बच्चों का सन्दर्भन एवं उपचार हेतु एनआरसी मेडिकल कालेज दर्शननगर में भेजे, उन्होनें अपील की है कि सभी परिवार अपने भेजन में आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग करें, उन्होनें कहा कि सभी कुपोषित बच्चों का पुनः वजन, पहचान, प्रबन्धन व सन्दर्भन अवश्य करायें, सभी बच्चें शत् प्रतिशत अभियान से अच्छादित हो यह सुनिश्चित किया जाये।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 हरिओम श्रीवास्तव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 आरके देव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला डा0 श्रीकान्त शुक्ला, रेडियो लाजिस्टर डा0 अरूण गुप्ता, पैथोलाजिस डा0 आशाराम, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक आरपी पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी एम0ए0 खान, जिला स्वास्थ शिक्षा सूचना अधिकारी बीपी सिंह, आदि सहित स्वास्थ विभाग के डाक्टर कर्मचारी स्टाफ उपस्थित थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya