रूदौली ।सोशल मीडिया पर आजकल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचने और एक दूसरे के जाति-धर्म पर अभद्र पोस्ट व टिप्पणी कर भावनाएं आहत करने का ट्रेंड बनता जा रहा है। यह सामाजिक माहौल व कानून व्यवस्था के लिए चुनौती जैसा है।अभी कुछ दिन पूर्व ही रूदौली में एक कांग्रेसी नेता सहित तीन लोगों द्वारा सहाबी की शान में गुस्ताखी की गई थी ।मामला ठंढा नही हुआ कि सोमवार को एक धर्म विशेष के पैंगबर की शान में एक युवक द्वारा गुस्ताखी कर रूदौली का माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। यह पोस्ट समाज के लोगों के लिए नाराजगी का विषय बना है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मो एहसान उर्फ चैधरी शहरयार समेत दर्जनो लोगो की तहरीर पर फेसबुक पर ठाकुर अतुल सिंह नामक आईडी के युवक पर जनभावनाओ को ठेस पहुचाने व आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।प्रभारी निरीक्षक शमशाद अहंमद ने बताया कि युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु दी गई है।
फेसबुक पर की अभद्र टिप्पणी दर्ज हुआ मुकदमा
23
previous post