मिल्कीपुर। सीओ सर्किल मिल्कीपुर अंतर्गत कुमारगंज थाना परिसर में पुलिस कर्मचारियों द्वारा रविवार की सुबह पौधरोपण किया गया । इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज मनोज कुमार सिंह ने वृक्षारोपण में मौजूद पुलिस कर्मचारियों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव पर मानव निर्मित कारक ज्यादा महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं।
वृक्षों की कटाई बड़े पैमाने पर हो रही है। कटान के अनुरूप पौधरोपण नहीं हो पा रहा है जिसके चलते प्रदूषण चरम पर है। पर्यावरण को ठीक बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को अपने जीवन में वृक्षारोपण करना चाहिए । इस मौके पर उप निरीक्षक राम प्रकाश तिवारी, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र शुक्ला, हरेकृ्ष्ण, रेखा सिंह, कांस्टेबल पिंटू यादव, महिला कांस्टेबल संगीता सिहं, सुभाषिनी तिवारी, रीना यादव, प्रियंका सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
कुमारगंज थाना परिसर में हुआ पौधरोपण
17
previous post